विक्रांत विश्वविद्यालय परिसर में नगर निगम ग्वालियर द्वारा ‘‘स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह’’ का आयोजन किया।

Table of Contents

विक्रांत विश्वविद्यालय परिसर में ग्वालियर नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत संस्थान के समस्त छात्र/छात्राओं एवं स्टाॅफ सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में श्री पवन सिंघल (सिटी प्लानर, नगर निगम ग्वालियर), श्री अजय शर्मा (रीजनल आॅफीसर, नगर निगम ग्वालियर) एवं राजीव सोनी (बिल्डिंग आॅफीसर, नगर निगम ग्वालियर) ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल सभी छात्रों, प्रबंधकीय सदस्यों एवं स्टाॅफ सदस्यों को घरों का कचरा सड़क पर न फेंकने, गीला और सूखा अलग-अलग डस्टबिन में रखने, वन टाइम यूज प्लास्टिक एवं पाॅलिथीन का प्रयोग न करने एवं शाॅपिंग हेतु सदैव कपड़े से बनी थैली का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। यह आयोजन भारत सरकार की स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विक्रांत विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर श्री विक्रांत सिंह राठौर, वाइस चांसलर डाॅ. मनीष कुमार श्रीवास्त, रजिस्ट्रार श्रीमती शिवानी तिवारी विक्रांत समूह के प्राचार्य प्रो. आनंद बिसेन, डाॅ. वीर नारायण, डाॅ. नवीन चैहान, समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

Scroll to Top